दिल्ली वनडे : निर्णायक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे निर्णायक पांचवें वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन आस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर करा लिया।

मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल को बाहर बुलाकर रवींद्र जडेजा जबकि लोकेश राहुल के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है।


आस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव किए हैं। शॉन मार्श की जगह मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरनडोर्फ के स्थान पर नाथन लॉयन को टीम में शामिल किया गया है।

भारत के लिए यह मैच साख का सवाल बन चुकी है क्योंकि 2015-16 के बाद से भारत अपने घर में कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है।

टीम :


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और एडम जाम्पा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)