दिव्यांग बच्चों संग राष्ट्रगान गाना सम्मान की बात है : बिग बी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)| महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि दिव्यांग बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगीत गाना उनके लिए सम्मान की बात है। अमिताभ ने बुधवार को एक प्रशंसक का वीडियो साझा किया, जिसमें वह राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए।

उन्होंने लिखा, “द नेशनल एंथम.. हमारा गौरव, हमारी पहचान, हमारी स्वतंत्रता , हमारा विश्वास, हमारा आत्मसम्मान है। लेकिन यह उन लोगों की आंखों में और भी बहुत कुछ है जो सुन या बोल नहीं सकते! मेरा सौभाग्य, मेरा सम्मान, मेरा भारत। ”


अभिनय की बात करें तो 76 वर्षीय अभिनेता आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके साथ अभिनेता आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं।

वह फिल्म निर्माता सुजॉय घोष की फिल्म ‘बदला’ में ‘पिंक’ फिल्म की सह-कलाकार तापसी पन्नू के साथ दिखेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)