दक्षिण अफ्रीका में आर्सेलर मित्तल की यूनिट में विस्फोट, 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

जोहानसबर्ग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में आर्सेलर मित्तल की यूनिट में हुए विस्फोट में कंपनी के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलर मित्तल ने कहा है कि ऑपरेशन की कोक बैटरियों का 90 मीटर का एक हिस्सा सुबह फेल हो गया और वह कोक बैटरी कंट्रोल रूप पर गिर गया, जहां 3 कर्मचारी काम कर रहे थे।


कंपनी ने गुरुवार की सुबह कर्मचारियों के परिवारों को लेकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। आर्सेलर मित्तल दक्षिण अफ्रीका के सीईओ कोबस वर्सटर ने कहा, हमारे कर्मचारियों और कॉन्ट्रेक्टर्स की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिक है। यह एक त्रासदी है और हम इसके पीछे के कारणों को समझने के लिए पूरी और गहन जांच करेंगे कि ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

दक्षिण अफ्रीका के नेशनल यूनियन ऑफ मेटल वर्कर्स (एनयूएमएसए) ने 3 श्रमिकों की मौत के पीछे के कारणों की पूरी जांच कराए जाने की मांग की है। एनयूएमएसए के रीजनल सेक्रेटरी कबेलो रामोखथली ने कहा, हमने एम्प्लॉयमेंट एंड लेबर डिपार्टमेंट से अपील की है कि वे इस घटना के कारणों की विस्तृत और गहन जांच करें।

–आईएएनएस


एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)