दक्षिण कोरिया में 6 अमेरिकी सैनिक और 2 नागरिक हुए कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में छह और अमेरिकी सैनिक दो अन्य अमेरिकी नागरिक नोवेल कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस फोर्सेज कोरिया (यूएसएफके) ने एक बयान में कहा कि 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद आठ यूएसएफके-संबद्ध व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।


कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए रोगियों को अमेरिकी सेना गैरीसन हम्फ्रीज और ओसन एयर बेस में नामित क्वांरटीन केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है। ये दोनों केंद्र दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक में स्थित हैं।

योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, यूएसएफके-संबद्ध कर्मियों के बीच अब संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 391 हो गई है।

इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि हाल ही में संक्रमण की पुष्टि किए गए मामलों के बावजूद, यूएसएफके की मुस्तैदी और उसका उत्साह उच्च स्तर पर बना हुआ है। बयान में कहा गया है कि इसके एक प्रतिशत से भी कम सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं।


दक्षिण कोरिया में पिछले महीने से वायरस फिर से तेजी से फैलने लगा है।

गुरुवार को देश में 540 नए संक्रमण के मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,703 हो गई।

देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 529 हो गई है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)