दक्षिण कोरिया में कोरोना के 72 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोनावायरस के 72 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,548 हो गई। देश में लगातार तीसरे दिन 100 से कम मामले सामने आए हैं।

कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (केडीसीए) ने यह जानकारी दी।


समाचार एजेंसी योनहाप ने केडीसीए के हवाले से बताया कि नए मामलों में 61 स्थानीय संक्रमण के और 11 आयातित मामले हैं।

इसने कहा कि सियोल में 23, गियॉन्गी में 24 और इंचियोन में 8 मामलों की पुष्टि हुई है।

लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने दो नई मौतें होने की जानकारी दी, जिससे देश में कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 430 हो गई है, जबकि 55 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)