दक्षिण सूडान में चीनी शांति स्थापना चिकित्सा सैनिकों को मिला सम्मान

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण सूडान में दसवीं खेप के चीनी शांति स्थापना मिशन के लिए चिकित्सा दल ने 13 अक्तूबर को इस बात का खुलासा किया कि दल के 63 सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 56 सदस्यों को दूसरी श्रेणी का पदक मिला, अन्य 7 सैनिकों को, जो दूसरी बार शांति स्थापना मिशन के लिए आते हैं, चौथी श्रेणी का पदक मिला है।

बताया गया है कि इस बार दक्षिण सूडान में शांति स्थापना मिशन के लिए चिकित्सा दल अपने कार्य इलाके में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन के सैनिकों और कर्मचारियों, तथा स्थानीय कर्मचारियों समेत 2 हजार से अधिक लोगों की चिकित्सा गारंटी देता है। सितंबर 2019 में चिकित्सा दल ने कार्य क्षेत्र में प्रवेश किया। तब से अब तक 2 हजार से ज्यादा रोगियों का उपचार किया गया।


(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)