दक्षिणी दिल्ली से लापता हुए 100 बच्चे मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली से 2020 में लापता हुए 100 बच्चों को दिल्ली पुलिस द्वारा खोजा गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

दक्षिण जिला पुलिस की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा ट्रेस किए गए इन बच्चों में से 80 अभी भी 18 साल से कम उम्र के हैं।


इन लापता बच्चों को दिल्ली और अन्य राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से खोज निकाला गया है।

डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा, दिल्ली और आस-पास के राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में इन 100 बच्चों के लापता होने की सूचना दी गई थी। एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने ईमानदारी से काम किया है, जिसके चलते हम लापता बच्चों को पकड़ने में कामयाब रहे।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उप-निरीक्षकों मोहम्मद शफीक और वीरेंद्र और एएसआई एमपी सिंह ने लापता बच्चों को ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2020 से अक्टूबर तक 2,629 बच्चों को खोज निकाला है, जहां 3,507 बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)