द्रमुक ने आयोग से की अन्नाद्रमुक की शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) और उसके घटक दल मतदान केंद्रों पर कब्जा करने की तैयारी में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पुलिस महानिदेशक (चुनाव) को दी लिखित शिकायत में द्रमुक ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि अन्ना द्रमुक और उसके घटक दल मतदान केंद्रों पर कब्जा करने की योजना बना रहे हैं।


द्रमुक ने कहा कि अन्ना द्रमुक को द्रमुक और उसके घटक दलों की जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ना बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)