दर्शकों पर कहानी का प्रभाव पड़ना चाहिए : गुनीत मोंगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)| निर्माता गुनीत मोंगा का मानना है कि ऐसी कहानियों को बताना महत्वपूर्ण है, जो दर्शकों पर एक गहरी छाप छोड़े।

 वह कहती हैं, “मेरे ख्याल से सिनेमा का उद्देश्य उन यर्थाथपूर्ण कहानियों को बताने से है, जो एक गहरी छाप छोड़े और जिसके चलते उस संबंधित विषय पर बातचीत शुरू हो। यह मनोरंजन से कुछ बढ़कर है, इस माध्यम से आपको अनुभवों को व्यक्त करने की शक्ति मिलती है। इन कहानियों को भारत से बाहर ले जाने पर मुझे यह एहसास होता है कि भारत की कहानियां दुनिया भर के लोगों को भाती है।”


मोंगा ने साल 2019 में बेस्ट लाइव एक्शन श्रेणी में लघु फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ के निर्माण के लिए ऑस्कर जीता।

उन्होंने हॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने की चाह रखने वाले निर्माताओं को एक सुझाव भी दिया।

मोंगा ने कहा, “हॉलीवुड में अपना करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए मेरा यही सुझाव है कि कहानी बताने के अपने काम के प्रति हमेशा समर्पित रहें, बाकी सारी चीजें अपने आप हो जाएंगी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)