DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, du.ac.in पर करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
DU Admissions 2019: UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, @ www.du.ac.in पर करें अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रवेश प्रक्रिया आज यानि 30 मई से शुरू होगी। आपको बता दें कि ये आवेदन स्नातक कार्यक्रमों के लिए है। जबकि परास्नातक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एमफिल और पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून से शुरू होगें। डीयू के रजिस्ट्रार प्रो.तरुण दास ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

गौरतलब है कि डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्रों और अभिभावकों के लिए दाखिला संबंधी जानकारी के लिए नार्थ कैंपस में कांफ्रेंस सेंटर में हेल्पडेस्क लगाया जायेगा। इसके अलाव कॉलेजों से भी इस बाबत जानकारी ली जा सकती है। ज्ञात हो कि डीयू आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है।


दाखिला संबंधी जानकारी

आपको बता दें कि डीयू हर साल की तरह इस साल भी ओपन डेज आयोजित करने जा रहा है। तीन दिन यह नार्थ कैंपस के कांफ्रेंस रूम में आयोजित होगा जबकि चार दिन यह डीयू के चार कॉलेजों में आयोजित होगा। 31 मई, तीन जून और 8 जून को यह डीयू के कांफ्रेंस सेंटर में तथा 4, 6,7 और 10 जून को यह डीयू के कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज तथा महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित होगा।

अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। आज ही अपना आवेदन करें।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)