दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.02 करोड़

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 11.02 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि 24.2 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 110,289,988 और 2,441,112 है।


सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,895,777 मामलों और 493,082 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

वहीं, कोरोना मामले में 10,950,201 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,030,626), ब्रिटेन (4,095,187), रूस (4,079,407), फ्रांस (3,596,156), स्पेन (3,121,687), इटली (2,765,412), तुर्की (2,616,600), जर्मनी (2,372,209), कोलंबिया (2,212,525), अर्जेंटीना (2,046,795), मेक्सिको (2,022,662), पोलैंड (1,614,446), ईरान (1,550,142), दक्षिण अफ्रीका (1,498,766), यूक्रेन (1,333,332), इंडोनेशिया (1,252,685), पेरू (1,252,137), चेक रिपब्लिक (1,123,252) और नीदरलैंड (1,057,116) हैं।


ब्राजील वर्तमान में 243,457 मौतों के साथ कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर है, इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (178,108) और चौथे पर भारत (156,014) है।

इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (119,614), इटली (94,887), फ्रांस (83,542), रूस (80,587), जर्मनी (66,951), स्पेन (66,704), ईरान (59,264), कोलंबिया (58,334), अर्जेंटीना (50,857), दक्षिण अफ्रीका (48,708), पेरू (44,308), पोलैंड (41,582), इंडोनेशिया (33,969), तुर्की (27,821), यूक्रेन (26,191), बेल्जियम (21,821) और कनाडा (21,509) हैं।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)