दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 6.15 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 28 नवंबर (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 6.15 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि अब तक 14.4 लाख लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
शनिवार को अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की कुल संख्या 61,585,651 है और 1,441,875 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां 13,086,367 मामले हैं और 264,842 लोगों की मौत हुई है।


वहीं, 9,309,787 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है जबकि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 135,715 हो चुकी है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,238,350), फ्रांस (2,248,209), रूस (2,196,691), स्पेन (1,628,208), ब्रिटेन (1,593,248), इटली (1,538,217), अर्जेटीना (1,407,277), कोलंबिया (1,290,510), मेक्सिको (1,078,594) और जर्मनी (1,027,327) हैं।

वर्तमान में 171,974 मौतों के साथ मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है।


20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (104,242), ब्रिटेन (57,648), इटली (53,677), फ्रांस (51,999), ईरान (47,095), स्पेन (44,668), अर्जेंटीना (38,216), रूस (38,175),कोलंबिया (36,214), पेरू (35,785) हैं।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)