डूसू अध्यक्ष धरने पर, उपराज्यपाल करेंगे धरना दे रहे छात्रों से मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के विषय पर चल रहा अभाविप का आंदोलन लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। छात्र सर्दी में भी दिन रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के पास धरने पर बैठे हुए हैं।

धरने के दौरान रविवार को सदबुद्धि उपवास पर बैठे दो छात्रों ने अपना चौबीस घंटे का सद्भावना उपवास पूरा किया। इसके बाद सोमवार से तीन नए छात्र सद्भावना उपवास पर बैठे हैं। सोमवार से सद्भावना उपवास पर बैठने वाले तीन छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर तथा जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र राजीव हैं।


मंगलवार को इस विषय पर दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित मुकदमे की सुनवाई के आसार हैं। इसके साथ ही सोमवार को धरनास्थल पर हुई सभा में यह भी बताया गया कि मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल धरने पर बैठे छात्रों से भेंट करेंगे। मंगलवार को ही दिल्ली सरकार को इस मामले पर जवाब देने के लिए नेशनल कमीशन फॉर बैकवार्ड क्लासेज द्वारा दी गयी समयसीमा भी समाप्त हो रही है।

छात्रों को इस विषय पर दिल्ली सरकार का जवाब आने की भी उम्मीद है। अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा, अभाविप जीबी पंत कॉलेज को बचाने के लिए इस बदलते मौसम में भी लगातार डटी हुई है, लेकिन सत्ता के मद में चूर दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने घर के इतने पास बैठे छात्र दिखाई नहीं दे रहे। मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल छात्रों से भेंट करेंगे, साथ ही दिल्ली उच्च न्यायलाय में भी लंबित सुनवाई के आसार हैं।

यादव ने कहा, साथ ही अगर दिल्ली सरकार मंगलवार को एनसीबीसी को संतोषजनक जवाब नहीं देती है तो इस विषय पर जांच भी प्रारम्भ होगी। अभाविप शीघ्र ही इस मुद्दे पर आवश्यक समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है तथा हमें पूरा विश्वास है कि हमारे संघर्षों की विजय होगी।


सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग और जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला बंद करने के खिलाफ दिल्ली के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री आवास के समीप विकास भवन के बाहर पिछले सोमवार से चल रहा हैं। रविवार को यहां छात्रों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला बनाकर उस पुतले को ही अपना ज्ञापन सौंप दिया।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)