ए.के. मिश्रा जम्मू एवं कश्मीर बैंक के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 4 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को अपने पूर्व कार्यकारी निदेशक ए.के. मिश्रा को जम्मू एवं कश्मीर बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त किया।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, “वह दो साल तक 2 जुलाई, 2021 तक की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए कार्यभार संभालेंगे।”


जम्मू एवं कश्मीर बैंक गलत कारणों से महीने भर सुर्खियों में रहा है।

बैंक के कॉरपोरेट मुख्यालय पर छापेमारी के बाद इसके चेयरमैन परवेज अहमद नेंग्रू को हटाया गया है। मुख्यालय पर राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो व इसके बाद आयकर विभाग ने छापेमारी की।

बैंक पर ऋणों की मंजूरी में धोखाधड़ी, प्रभावी व्यापारिक घरानों को भारी कर्ज में छूट देने व नियमों व प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर राजनीतिक लिहाज से भर्तियां करने का आरोप है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)