एआईएफएफ, नाडा ने एंटी डोपिंग वर्कशॉप के लिए की साझेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के साथ मिलकर फुटबाल खिलाड़ियों में डोपिंग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वर्कशॉफ आयोजित करने का फैसला किया है। इस वर्कशॉप में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग के सभी क्लबों के सपोर्ट स्टाफ को बुलाया गया है।

नाडा का यह शैक्षणिक कार्यक्रम 2019-20 से अब वार्षिक कार्यक्रम हुआ करेगा। नाडा द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम भारतीय फुटबाल खिलाड़ियों के सामने पहली बार आएगा। यह कार्यक्रम बेंगलुरू के बेलारी में इसी महीने आयोजित किया जाएगा।


कार्यक्रम का मकसद खिलाड़ियों को डोपिंग के प्रति आगह करना है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)