एआईकेएससीसी के संयोजक वी एम सिंह ने किसान आंदोलन से कदम पीछे खींचे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के संयोजक वी.एम. सिंह ने बुधवार को किसानों के आंदोलन से अपने कदम पीछे खींचने की घोषणा कर दी। आंदोलन के 63 वें दिन में प्रवेश करते ही आंदोलन से दूरी बनाने वाले वह पहले नेता बन गए।

दिल्ली में मंगलवार की हिंसा की निंदा करते हुए, सिंह ने कहा मैं आंदोलन को छोड़ रहा हूं, क्योंकि इसका प्रारूप स्वीकार्य नहीं है।


सिंह ने असामाजिक तत्वों और अन्य किसान नेताओं पर आंदोलन को बेपटरी करने और मुख्य मुद्दे को छोड़ने का आरोप लगाया, जो पूरे आंदोलन का आधार था।

सिंह ने कहा, हम इस मुद्दे से भटक गए थे। हमारा मुद्दा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकार के आश्वासन और तीन कृषि कानूनों को रद्द करना था।

गणतंत्र दिवस पर राजधानी में हिंसक ट्रैक्टर रैली के बाद कई अन्य किसान नेताओं और अन्य लोगों पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।


उन्होंने कहा, हम यहां गणतंत्र दिवस को बदनाम करने के लिए नहीं आए थे।

सिंह ने अन्य किसान नेताओं पर तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की एकल मांग पर अड़े रहने का आरोप लगाते हुए कहा, इन कानूनों पर चर्चा हो सकती है, लेकिन प्रमुख मुद्दा एमएसपी खरीद पर सरकार से गारंटी लेना है।

सिंह ने कहा, सरकार केवल उन किसान नेताओं को बुला रही है जो समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों की जरूरत एमएसपी खरीद पर सरकार की गारंटी है।

आंदोलन छोड़ने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, मैं अन्य पार्टी सदस्यों पर आंदोलन छोड़ने के लिए दबाव नहीं डालूंगा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)