एआरआरसी-5 : हादा ने रेस-1 में जुटाए 10 अंक

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राइडरों ने यहां एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के पांचवें राउंड के क्वालिफाइंग और रेस-1 में शनिवार को शानदार प्रदर्शन किया। यहां 3.964 किलोमीटर लंबे सेंथुल इंटरनेशनल सर्किट में इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 टीम के राइडर जापान के टैगा हादा ने सुपरस्पोर्ट्स 600 सीसी में रेस-1 और क्वालिफाइंग में क्रमश : छठा और नौंवा स्थान हासिल किया।

उन्होंने सोलो इंडियन टीम के लिए पहले दिन 10 अंक हासिल किए।


हादा के अलावा राजीव सेथू और अनीश शेट्टी एपी-250 वर्ग में शीर्ष-25 में जगह बनाने में सफल रहे। होंडा के दोनो राइडरों ने शनिवार को क्वालिफायर में सबसे तेज लैप टाइमिंग निकाला। लेकिन वे रेस-1 में भारत के लिए अंक नहीं जुटा पाए।

यहां पहली बार हिस्सा ले रहे अनीश दो स्थानों की सुधार के साथ रेस-1 में 25वें और राजीव ने 23वें नंबर पर रहे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)