एबीसी इंडिया नेटवर्क्‍स, 2 पूर्व निदेशकों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 1 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में 47.88 करोड़ रुपये के चिटफंड मामले में एबीसीइंडिया नेटवर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड और उसके दो पूर्व निदेशकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। यह जानकारी एजेंसी ने बुधवार को दी।

 एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत में यहां दायर आरोपपत्र में कंपनी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक दिल्ली के इंद्रप्रीत सिंह और तत्कालीन निदेशक अमनप्रीत सिंह के नाम दर्ज हैं।


आरोपियों पर से 2006-07 से लेकर 2009-10 के दौरान अनधिकृत व अवैध रूप 47.88 करोड़ रुपये का जनता का धन संग्रह करने आरोप है, जिसमें ओडिशा के 46 निवेशकों से 42.30 लाख रुपये का संग्रह करना और उनको चपत लगाना भी शामिल है।

आरोपियों पर निवेश की रकम वापस नहीं करने और संग्रह धन का अनुचित उपयोग करने का आरोप है।

सर्वोच्च न्यायालय के मई 2014 के आदेश का अनुपालन करते हुए सीबीआई ने मामले में जून 2014 में मामला दर्ज कर मामले की जांच अपने जिम्मे ले ली थी। इससे पहले ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)