एडीबी ने 2020 के लिए भारत का वृद्धि अनुमान घटाकर 5.1 फीसदी किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत के वृद्धि दर अनुमान को संशोधित कर वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए 5.1 फीसदी कर दिया है। इससे पहले एडीबी ने 6.5 फीसदी का अनुमान जाहिर किया था। इसके अलावा, उसने अगले वित्त वर्ष 2020-21 के अनुमान को 7.2 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया।

एडीबी ने एक बयान में कहा, “भारत में वृद्धि कम हुई है, ऐसा क्रेडिट की कमी और घरेलू मांग के कमजोर होने से हुआ है।”


यह चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक अनुमान के नीचे जाने का एक और संशोधन है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति घोषणा में वित्त वर्ष 2019-20 के जीडीपी में गिरावट आने और इसके 6.1 फीसदी से घटकर पांच फीसदी होने का अनुमान जाहिर किया।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि जुलाई-सितंबर की जीडीपी वृद्धि, अनुमान से काफी कम हो गई है और विभिन्न संकेतक बताते हैं कि घरेलू और बाहरी मांग की स्थिति कमजोर बनी हुई है।


दूसरी तिमाही में विकास दर छह साल के निचले स्तर 4.5 फीसदी पर आ गई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)