एडीएचएम के लिए आयोजक पूरी तरह तैयार, धावक तैयारियों के केंद्र में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| एअरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) के प्रोमोटर्स-प्रोकैम इंटरनेशनल ने रविवार को 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इस विश्व प्रसिद्ध मैराथन के 15वें संस्करण में हिस्सा लेने वाले 40 हजार से अधिक धावकों के लिए तैयारियों का विस्तृत खाका पेश किया।

इसमें रूट मैप से लेकर मेडिकल फेसिलिटीज एवं अन्य महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं। इस अवसर पर एआईएमएस के महासचिव और रेस डायरेक्टर हग जोन्स, दक्षिण जिला डीसीपी अतुल ठाकुर, मेडिकल डायरेक्टर संदीप जैन, नई दिल्ली जिला डीसीपी डॉ., इश सिंघाल, डेविक अर्थ की सीईओ भूमिका कृष्णन, एनडीएमसी के मेडिकल आफिसर हेल्थ डॉ. रमेश कुमार और प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।


दक्षिण जिला के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा, “स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक एवं सुरक्षा एजेंसियों के बीच करीबी तालमेल होगा। हम हर किसी की सुरक्षा चाहते हैं और एडीएचएम को सुरक्षित सम्पन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है। हम इसके लिए पूरा सहयोग और समर्थन के साथ आगे आएंगे। हमारे यहां से पुलिस कप के तहत 321 पुलिसकर्मी भी हिस्सा ले रहे हैं।”

एनडीएमसी के मेडिकल आफिसर ऑफ हेल्थ डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि उनकी टीम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि हाफ मैराथन का कोर्स रेस के बाद भी साफ सुथरा बना रहेगा। उन्होंने कहा, “हम रेस से पहले और रेस के दौरान तो काम करेंगे ही, हमारा काम रेस के बाद भी जारी रहेगा। हम इस मैराथन से निकलने वाले वेस्ट को यथाशीघ्र हटाने पर काम करेंगे। इसके लिए 40-42 स्टेशंस पर रेस के दौरान 200 से 250 लोग काम पर लगे होंगे।”

एआईएमएस के महासचिव और रेस डायरेक्टर हग जोंस ने कहा, “एडीएचएम का कोर्स इस तरह तैयार किया गया है कि यह दुनिया को नई दिल्ली की छवि दिखाएगा। यह हाफ मैराथन में दौड़ने वाले धावकों के लिए भी महान संदेश होगा। बीते साल की तुलना में रेस कोर्स मे कुछ बदलाव किए गए हैं और मुझे आशा है कि धावकों को यह बदलाव पसंद आएगा।”


रेस डे टाइमिंग्स :

एअरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोटर्स सेलेक्ट 1 एचडी तथा स्टार स्पोटर्स 3 पर सुबह 6.30 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

एमेच्योर एथलीट्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए हाफ मैराथन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी और 10के रन की शुरूआत जय सिंह मार्ग (बंग्ला साहिब गुरुद्वारा के करीब) से होगी। ये रेस क्रमश: सुबह 6.41 और 5.20 बजे शुरू होंगे।

हाफ मैराथन इलीट मेन एवं हाफ मैराथन इलीट वुमेन की शुरूआत 6.40 बजे होगी। चैम्पियंस विद डिसएबिलिटी रेस की शुरूआत सुबह 7.25 बजे होगी और फिर सीनियर सिटिजन रन की शुरूआत 7.45 बजे होगी। इसी तरह ग्रेट देल्ही रन की शुरूआत सुबह 8.55 बजे होगी।

रेस डे की तैयारियां –

धावक एडीएचएम के सबसे बड़े स्टैकहोल्डर्स हैं और प्रोकैम चाहता है कि सभी प्रतिभागियों के लिए यह रेस यादगार बने और इसी कारण मेडिकल फेसिलिटीज, एंटीपाल्यूशन मेजर्स, सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैनेजमेंट (एसपीएम) और जीरो टू लैंडफिल 100 फीसदी वेस्ट मैनेजमेंट इवेंट बनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है।

इस इवेंट में मेडिकल एरेंजमेंट्स मैक्स हेल्थकेयर द्वारा मुहैया कराई जाएंगी

-फिनिश लाइन पर पूरी तरह से सुसज्जित बेस कैम्प होगा, जिसमें 40 से अधिक बेड होंगे

-सीनियर सिटिजन के लिए फिनिश लाइन पर एक अलग बेस कैम्प होगा

-रूट पर 6 मेडिकल स्टेशन होंगे

-होल्डिंग एरिया में दो मेडिकल स्टेशन होंगे

-किसी भी तरह की एमरजेंसी से निपटने के लिए सभी स्टेशनों पर ट्रेन्ड मेडिकल पसोर्नेल तैनात होंगे

-लाइफ सपोर्ट सुविधा से लैस छह एडवांस्ड एम्बुलेंस और रेस रूट पर बाइक पर सवार सात पैरामेडिक्स तैनात होंगे

-रेस डे पर 170 से अधिक हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स तैनात होंगे। इनकी तैनाती बेस कैम्प और मेडिकल स्टेशनों के पास होगी

-रेस के अंतिम दो किलोमीटर में हर 100 मीटर पर स्पॉटर्स होंगे, जो मेडिकल एटेंशन की चाह रखने वाले धावकों की पहचान करेंगे

रनिंग के महत्व को उजागर करते हुए मैक्स हेल्थकेयर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप जैन ने कहा, “दौड़ना स्वास्थकर है और कई जीवनशैली सम्बंधी बीमारियों को रोकने में मदद करता है। ऐसे में जबकि एडीएचएम 2019 में 40000 से अधिक प्रविष्टियां इस बात का प्रतीक हैं कि स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है। हम मैक्स हेल्थकेयर में यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रत्येक प्रतिभागी दौड़ के दिन का पूरा आनंद ले। मेडिकल पार्टनर के रूप में हम किसी भी बीमारी या चोट की घटना से निपटने के लिए तैयार हैं। हम इस इवेंट के साथ बीते आठ सालों से जुड़े हुए हैं।”

इसके अलावा दुनिया भर में मशहूर एक खेल आयोजन होने के अलावा एडीएचएम ने हमेशा से पर्यावरण को प्रमुख स्थान दिया है। स्वच्छ भारत अभियान अपनाते हुए प्रोकैम इंटरनेशनल ने बीते कुछ सालों में काफी सक्रियता दिखाते हुए इस तरह के मास इवेंट से पैदा होने वाले कचरे को कम करने का प्रयास किया है।

इस साल एडीएचएम को न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन का साथ मिला है, जो अपने अनुभव के दम पर यह सुनिश्चित करेगा कि रेस के रूट से पैदा होने वाले कचरे को सही तरीके से और सही जगह पहुंचाया जाएगा। यह पहला मौका है, जब रेस में हिस्सा लेने और इसे देखने आने वाले लोगों के लिए विशेष सेवाएं देने हेतु दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस इवेंट के साथ हाथ मिलाया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)