एएए एथलीट आयोग की सदस्य बनी पी.टी उषा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की पूर्व महिला धावक और ओलम्पियन पी.टी उषा को एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) के एथलीट आयोग का सदस्य चुना गया है। उषा छह सदस्यीय एएए के एथलीट आयोग का हिस्सा होंगी। इसके प्रमुख 1992 ओलम्पिक में हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले उज्बेकिस्तान के आंद्रे अबदुवलीयेव करेंगे।

नवनियुक्त एएए महासचिव ए.शुगुमरन नियुक्ति पत्र में कहा, “मुझे विश्वास है कि आप अपने साथ ज्ञान और विशेषज्ञता लेकर आएंगे और हम एशियाई एथलेटिक्स के विकास और सफलता में आपके निरंतर योगदान के लिए तत्पर हैं।”


उषा ने पत्र के फोटो के साथ ट्वीट किया, “एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) के एथलीट आयोग का सदस्य बनना एक अविश्वसनीय सम्मान है। मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं।”

आयोग के अन्य सदस्यों में चीन की वांग यू, 2012 लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ट्रिपल जम्पर कजाखस्तान की ओल्गा राइपाकोवा, मलेशिया के ली हुप वेइ और सउदी अरब के साद शादाद शामिल हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)