ईएफएल ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ किया 59.5 करोड़ पाउंड का सौदा

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 20 नवंबर (आईएएनएस)| इंग्लिश फुटबाल लीग (ईएफएल) ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक विवादस्पद टेलिविजन अधिकारों के लिए सौदा किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईएफएल और स्काई स्पोर्ट्स के बीच यह सौदा 59.5 करोड़ पाउंड में हुआ है। यह अगले सीजन से शुरू होकर मई, 2024 तक जारी रहेगा।

ईएफएल के इस फैसले से लीग के अधिकतर क्लब सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि यह सौदा उम्मीद से कम है और इसके लिए वे सभी बैठक करेंगे।


एक क्लब के कार्यकारी ने कहा, “ईएफएल ने एक लड़ाई छेड़ दी है।”

इस सौदे के तहत स्काई स्पोर्ट्स एक सीजन में लीग के 138 मैचों का प्रसारण करेगा। इसके साथ ही वह प्लेऑफ मैच और काराबाओ कप फाइनल को भी प्रसारित करेगा।
 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)