एएफसी एशियन कप : सऊदी अरब को हराकर अंतिम-8 में पहुंचा जापान

  • Follow Newsd Hindi On  

 शारजाह, 21 जनवरी (आईएएनएस)| जापान की फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां एक करीबी मुकाबले में सऊदी अरब को 1-0 से हराकर एएफसी एशियन कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

  अंतिम-16 के इस मैच में जापान के लिए ताकेहीरो तोमियासू ने गोल दागा।


मैच की शुरुआत जापान के लिए बेहतरीन रही। जापान ने पहले मिनट से ही सऊदी अरब के डिफेंस पर दबाव बनाया जिसका परिणाम उन्हें 20वें मिनट में मिला। डिफेंडर तोमियासू ने 18 गज के बॉक्स के बीच से हेडर के जरिए गोल किया और जापान को बढ़त दिला दी।

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद हालांकि, जापान के खेल में गिरावट आई। सऊदी अरब ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा और लगातार अटैक किए।

दूसरे हाफ में भी सऊदी अरब ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा। जापान की टीम ने भी समय-समय पर काउंटर अटैक किया लेकिन अपनी बढ़त को दोगुना करने में सफल नहीं हो पाई।


मैच के अंतिम 10 मिनटों में सऊदी अरब ने अधिक खिलाड़ियों को विपक्षी टीम के हाफ में भेजा लेकिन बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)