एएफसी यू-23 क्वालीफायर्स : भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 13 मार्च (आईएएनएस)| किसी भी फुटबाल देश के लिए अपनी रैंकिंग में सुधार करने के लिए जमीनी स्तर पर फुटबाल का विकास मजबूत होना चाहिए और भारत का भी लक्ष्य है कि वह फुटबाल जगत में मजबूती की दिशा में आगे बढ़े।

भारतीय टीम की सफलता भी इस दिशा में एक कदम है और मुख्य कोच फ्लॉएड पिंटो इसे लेकर उत्साहित हैं।


अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की युवा विकास कार्यक्रम (वाईडीपी) परियोजना, जिसमें प्रमुख रूप से अंडर-17 विश्व कप में खेल चुके और 16 साल के कुछ प्रतिभाशाली लड़के शामिल हैं, में से 11 खिलाड़ियों को एएफसी यू-23 क्वालीफायर्स के लिए राष्ट्रीय शिविर में बुलाया गया।

पिंटो ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ये लड़के वास्तव में शिविर में बुलाए जाने के हकदार थे और अब उन्हें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “आई-लीग में 21 अंक फुटबाल में युवाओं की क्षमता का गवाह है। पिछले सीजन की संख्या को पार करना वास्तव में एक अच्छा एहसास था। साल्ट लेक स्टेडियम में मजबूत मोहन बागान के खिलाफ जीत, एक संकेत था कि लड़के उच्च स्तर की टीमों के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं।”


एएफसी यू-23 क्वालीफायर्स के लिए राष्ट्रीय शिविर में 11 खिलाड़ियों को चुने जाने पर पिंटो को गर्व महसूस होता है।

पिंटो ने कहा, “हमने गर्व और उपलब्धि की भावना महसूस की है। यह सीनियर स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य की दिशा में उनका अगला कदम है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)