ईपीएफओ ने किया 44 लाख दावों का समाधान, बांटे 11,500 करोड़ रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर(आईएएनएस)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के दिल्ली पश्चिम कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए सोमवार को सम्मानित किया। कोरोना काल में 24 घंटे के भीतर आवेदनों का निपटारा करने वाले स्टाफ के लिए यह सम्मान कार्यक्रम हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि पिछले 175 दिनों के दौरान प्राप्त कोविड-19 आवेदनों का शत-प्रतिशत निपटारा 24 घंटे के भीतर किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ईपीएफओ के नागरिक चार्टर में 3 दिनों की समय-सीमा होते हुए भी अन्य प्रकार के दावों का 90 प्रतिशत निपटारा 24 घंटों के भीतर किया गया। ईपीएफओ ने 15 अक्तूबर, 2020 तक 11,500 करोड़ रुपये वितरित करते हुए 44 लाख से अधिक कोविड अग्रिम दावों का निपटारा किया। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने ईपीएफओ की पारदर्शिता एवं सक्षमता मॉडल का अनुसरण भारत के अन्य कार्यालयों द्वारा किए जाने की अपील की।


–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)