ईपीएस-95 पेंशनरों का श्रम मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| ईपीएस-95 के बुजुर्ग पेंशनरों ने बुधवार को हजारों की तादाद में श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार के दिल्ली और बरेली स्थित आवास के सामने प्रदर्शन किया।

  ऑल इंडिया ईपीएस-95 पेंशनर्स संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने बताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो 26 जनवरी को यह आंदोलन और सामूहिक अनशन देश भर के सभी जिलों में होगा।


उन्होंने कहा, “अगर सरकार हमें जीने लायक पेंशन नहीं दे सकती तो राष्ट्रपति हमें सम्मान से मरने की अनुमति दें। 300 जिलों में ईपीएस-95 पेंशनर्स ने यह आन्दोलन किया। पिछले साल 4 से 7 दिसंबर तक आंदोलन के दौरान श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था।”

उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को इतनी महंगाई के जमाने में मात्र 200 रुपये से लेकर 2500 तक की पेंशन मिल रही है। इतने कम पैसे में कोई महीने भर अपना गुजारा कैसे कर सकता है।

नेशनल ऐजिटेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया, “लाखों पेंशन धारकों ने राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु की अनुमति देने के लिए भी पत्र भेजा है। ईपीएफ पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे लोग 60 से 80 वर्ष की उम्र के हैं। इसमें से बहुत से पेंशन धारकों ने अपने खून से हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति को पत्र भेजा है।”


राउत ने बताया कि आज भी करीब 17 लाख पेंशन धारकों को 1000 रुपये से भी कम पेंशन मिल रही है। करीब 60 लाख पेंशनर्स में से 40 लाख लोगों को 1500 रुपये महीने से भी कम पेंशन मिल रही है। पेंशनधारक 2013 की कोशियारी समिति की सिफारिशों के अनुसार 7500 रुपये मासिक पेंशन, उस पर 5000 रुपये महंगाई भत्ते और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वास्तविक वेतन पर उच्चतम पेंशन की मांग कर रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)