ईरान के अगवा 5 सुरक्षाकर्मी पाकिस्तान में रिहा

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 16 नवंबर (आईएएनएस)| ईरान के चरमपंथी समूह द्वारा बीते महीने अगवा किए गए ईरान सीमा सुरक्षाबल के 12 में से पांच सुरक्षाकर्मियों को पाकिस्तान में रिहा कर दिया गया। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के चीफ कमांडर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीफ कमांडर जनरल मोहम्द अली जाफरी के हवाले से बताया कि ये रिहा किए गए सुरक्षाकर्मी जल्द वतन लौटेंगे।


जाफरी ने कहा कि बाकी बचे लोगों की रिहाई के प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित ईरान सुन्नी चरमपंथी समूह जैश अल-अदल ने 16 अक्टूबर को ईरान सीमा सुरक्षाबल के सुरक्षाकर्मियों को अगवा कर लिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)