ईरान के शीर्ष नेता ने प्रतिबंधों को तुरंत हटाने पश्चिमी देशों से आह्वान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि पश्चिम देशों का कर्तव्य है कि ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को तुरंत रोका जाए और यदि ईरान के समकक्षों ने उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया तो उनका देश भी अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खामनेई ने शुक्रवार को कहा पश्चिमी मोर्चे को ईरानी लोगों के खिलाफ इन प्रतिबंधों को समाप्त करना चाहिए और उन्हें इस पर तुरंत पहल करनी चाहिए। सभी प्रतिबंधों को हटाना उनका कर्तव्य है।


उन्होंने अधिकारियों से ईरान की अर्थव्यवस्था के लिए इस प्रतिबंध नहीं हटाए जाने की धारणा के आधार पर भी योजनाएं बनाने का आह्वान किया।

अपने भाषण में ईरान के शीर्ष नेता ने आगे कहा कि, ईरान 2015 के परमाणु समझौते पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है, लेकिन हमारी वाजिब मांग है कि प्रतिबंध हटा दिए जाएं।

उन्होंने आगे कहा, यदि वे अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करते हैं तो हम भी अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे।


ईरान की क्षेत्रीय उपस्थिति के बारे में बात करते हुए खामनेई ने कहा कि, ईरान का कर्तव्य है कि वह इस तरह से कार्य करें कि उसके सहयोगी देशों को मजबूती मिले और ईरान अपनी विदेश नीति को नहीं बदलेगा।

–आईएएनएस

एमएनएस/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)