ईरान खाड़ी देशों के साथ सैन्य, सुरक्षा समझौतों पर साइन करने के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरानी रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने कहा है कि ईरान खाड़ी देशों के साथ ‘सैन्य और सुरक्षा’ समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खाड़ी सुरक्षा के महत्व की ओर इशारा करते हुए, हातमी ने सोमवार को कहा कि इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच संबंधों के सामान्यीकरण के बाद क्षेत्र में कोई भी खतरा ईरान की सीधी और स्पष्ट प्रतिक्रिया को ट्रिगर करेगा।


ईरान ने बार-बार खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय सहयोग का आग्रह किया है,वह क्षेत्र में विदेशी सैन्य उपस्थिति को क्षेत्र की असुरक्षा का कारण बताता रहा है।

–आईएएनएस

वीएवी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)