ईरानी वेटलिफ्टर को 8 साल बाद मिला ओलंपिक स्वर्ण

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 27 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के वेटलिफ्टर नवाब नासिरसेलाल को आठ साल के बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

नासिर को 2012 के लंदन ओलंपिक के लिए स्वर्ण मिला। उस साल वह दूसरे स्थान पर रहे थे लेकिन यूक्रेन के ओलेकसी टोरोखटी को आईओसी द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब उन्हें सोने का तमगा मिल गया है।


यह सब यूं हुआ कि लंदन 2012 में लिए गए ओलेकसी के सैंपल में प्रतिबंधित दवा का अंश मिला। डोप की सम्भावना को देखते हुए 105 किग्रा के इवेंट का पहले से चौथे स्थान तक का परिणाम होल्ड पर रखा गाय था।

अब जबकि आईओसी ने साफ कर दिया है कि ओलेकसी के सैंपल में प्रतिबंधित दवा का अंश मिला है, तो स्वर्ण पदक नवाब को दिया जाएगा।

रजत पोलैंड के बार्थोमेज बोंक को मिला जबकि कांस्य उजबेकिस्तान के इवान एफरेमोव को दिया गया।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)