ईस्ट बंगाल क्लब में जारी गतिरोध खत्म

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईस्ट बंगाल क्लब के सदस्यों और इसके निवेशक-श्री सीमेंट के बीच जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। क्लब ने गुरुवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन में अपनी टीम के होने से वह खुश हैं।

ईस्ट बंगाल ने एक बयान में कहा, “श्री सीमेंट ईस्ट बंगाल फाउंडेशन (एससीईबीएफ) हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में 2020-21 सीजन से अपनी टीम के होने से खुश हैं।”


श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एचएम बांगुर ने कहा, ” हम 2020-2021 सीजन से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का हिस्सा बनकर खुश हैं।”

उन्होंने कहा, ” मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहूंगा। वह लगातार पश्चिम बंगाल में खेल के विकास में मदद करने के लिए तैयार हैं और हम भी यही सोच रखते हैं। हमारे क्लब की विरासत को लगातार प्रोत्साहन देने के लिए हम फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की प्रमुख नीता अंबानी को भी धन्यवाद देना चाहते हैं।”

ईस्ट बंगाल की टीम पिछले महीने ही आईएसएल लीग में शामिल हुई थी। क्लब की ओर से गुरुवार को जारी घोषणा के बाद सत्ता के हस्तांतरण को लेकर क्लब के सदस्यों और नए मालिकों के बीच मतभेदों का समाधान होने का संकेत मिलता है।


– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)