ईस्टर बम विस्फोट का इस्लामिक स्टेट से संबंध नहीं : श्रीलंका जांचकर्ता

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलंबो, 25 जुलाई (आईएएनएस)| श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोटों को एक स्थानीय इस्लामी समूह के लोगों ने अंजाम दिया था जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से प्रेरित तो थे लेकिन इनका प्रत्यक्ष तौर पर आईएस से संबंध नहीं था।

  श्रीलंका के एक जांचकर्ता ने यह जानकारी दी। श्रीलंकाई पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के निदेशक रवि सेनेविरत्ने ने संसदीय प्रवर समिति (पीएससी) के समक्ष बयान में यह टिप्पणी की। पीएससी 21 अप्रैल के हमले की जांच कर रही है जो तीन चर्च, तीन लक्जरी होटल व दो अन्य जगहों पर हुए थे।


कोलंबो पेज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेनेविरत्ने ने कहा कि हमलावर आईएस की विचारधारा से प्रभावित थे और यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि एक समूह जो इससे प्रेरित था, उसने बम विस्फोट को अंजाम दिया।

उन्होंने समिति से कहा कि नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के बचे सदस्यों ने आईएस को विस्फोट का दावा करने के लिए राजी किया। एनटीजे को सरकार ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सेनेविरत्ने ने यह भी कहा कि वह विस्फोट से पहले मिली चेतवानी पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।


गृह युद्ध के 2009 में खत्म होने के बाद से यह हमला द्वीप देश के सबसे क्रूर हमलों में से एक रहा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)