ईयू के जंकर, टस्क ने मोदी को जीत की बधाई दी

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्रसेल्स, 24 मई (आईएएनएस)| यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लॉड जंकर और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

 यूरोपीय आयोग के एक उपप्रवक्ता मीना अंदरीवा ने पत्रकारों से शुक्रवार को यहां कहा, “राष्ट्रपति जंकर अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय आम चुनाव में उनकी और उनकी पार्टी की जीत पर बधाई देना चाहते हैं, जिनके साथ उनका शानदार पेशेवर और निजी संबंध है।”


उन्होंने कहा, “ईयू दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और हमारे रणनीतिक साझेदार भारत के साथ हमारे आदान-प्रदान को जारी रखने को उत्सुक है।”

जंकर और टस्क ने मोदी के लिए एक संयुक्त पत्र में कहा है, “यूरोपीय संघ की तरफ से हम इस साल के आम चुनाव में आपकी जीत और भारतीय जनता द्वारा आपको दिए गए जनादेश के लिए बधाई देना चाहेंगे।”

दोनों ने कहा है, “भारत ने एक बार फिर अपने लोकतांत्रिक संस्थानों की प्रभावी महत्ता प्रदर्शित की है। नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के सामने खड़ी अनिश्चितता और चुनौतियों के समय में यूरोपीय संघ आपके और आपकी सरकार के साथ आदान-प्रदान बढ़ाने को उत्सुक हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)