एफ4 चैम्पियनशिप : एसईए चैम्पियनशिप में चमकीं स्नेहा

  • Follow Newsd Hindi On  

 चांग सर्किट (थाइलैंड), 14 मई (आईएएनएस)| भारत की शीर्ष महिला रेसर स्नेहा शर्मा ने फॉर्मूला-4 साउथ ईस्ट एशिया चैम्पियनशिप के राउंड-3 के बाद पहला स्थान हासिल कर लिया है।

 स्नेहा ने चार रेस जीतकर ओवरऑल महिला कप अपने नाम किया है। उन्होंने 1:46.6 का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए 11 रेसरों में शीर्ष-8 में जगह बनाई। इस रेस में यूरोप के 10 देशों की रेसर शामिल रहीं।


पेशे से पाइलेट स्नेहा को इंडिगो एयरलाइंस और जेके टायर का समर्थन प्राप्त है। वह फॉर्मूला-4 में टीम मेरिटस से खेलती हैं।

उन्होंने चैम्पियनशिप की सभी चारों रेस में हिस्सा लिया और सभी कैटेगरी को मिलाकर कुल आठवां स्थान हासिल किया। अपनी कैटेगरी में वह पहले स्थान पर रहीं। इसी कारण वह 2019 चैम्पियनशिप में वह इस समय पहले स्थान पर हैं।

स्नेहा ने कहा, “मैं इस साल अपनी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय जीत को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने ट्रैक पर रेसिंग का लुत्फ उठाया।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)