एक व्यवस्थित टीम हमारे लिए अच्छी होगी : सविता

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| उप-कप्तान सविता का मानना है कि भारतीय महिला हॉकी टीम इस समय व्यवस्थित है, जिससे उन्हें अमेरिका के खिलाफ होने वाले ओलम्पिक क्वालीफायर मैच में अच्छा करने में मदद मिलेगी। ओलम्पिक क्वालीफायर इसी साल नवंबर में भुवनेश्वर में खेला जाएगा।

हॉकी इंडिया (एचआई) द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, “इंग्लैंड के साथ होने वाले दौरे के लिए हमारी जो टीम है उसमें कई खिलाड़ी ऐसी हैं जो लंबे समय से साथ खेल रही हैं। हमारी टीम काफी व्यवस्थित है क्योंकि हम एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं जिससे हमें अमेरिका के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर में मदद मिलेगी।”


उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हम एक बार फिर टोक्यो ओलम्पिक-2020 के लिए क्वालीफाई करें। हमने 36 साल बाद रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफाई किया था। हम सभी एफआईएच हॉकी क्वालीफायर में अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाला ग्रेट ब्रिटेन का दौरा हमें अपनी तैयारी करने का मौका देगा।”

भारतीय महिलाओं को ग्रेट ब्रिटेन के साथ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है जो 27 सितंबर से चार अक्टबूर के बीच खेली जाएगी।

गोलकीपर ने कहा, “ग्रेट ब्रिटेन और अमेरिका की खेलने की शैली एक जैसी है और इसी कारण हम सभी इस बात से खुश हैं कि हम नंवबर में होने वाले बड़े मैच से पहले ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेंगे।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)