सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

बिहार का सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर से नया सांसद चुनने को तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए खेमे से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी को मात दी थी। तीसरे स्थान पर जदयू के प्रत्याशी सलीम परवेज रहे। इस बार बीजेपी ने फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर ही भरोसा जताया है। वहीं, महागठबंधन खेमे से राजद ने लालू यादव के समधी चंद्रिका राय पर दांव आजमाया है।

सारण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को वोट डाले जाने हैं।


गंगा, सोन व सरयू के संगम तट को समेटे सारण जितना धार्मिक रूप से समृद्ध है उतना ही राजनीतिक और ऐतिहासिक रूप से उर्वर भी। संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण संसदीय क्षेत्र हमेशा से हाईप्रोफाइल रहा है। यह धरती लोक सांस्कृतिक के जनक भिखारी ठाकुर के लोक नाट्य के कारण भी अंतर्राष्ट्रीय पहचान रखती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री राम ने यहीं की पावन धरती पर अहिल्या का उद्धार किया। यहीं के महर्षि दधीचि ने देवासुर संग्राम में देवताओं की मदद के लिए अपनी अस्थियों को दान कर दिया। इसके अलावा सारण ने बिहार को छह मुख्यमंत्री दिए हैं। इस क्षेत्र में रेल पहिया कारखाना, डीजल रेल इंजन लोकोमोटिव कारखाना, चीनी मिल आदि प्रमुख सरकारी औद्योगिक संस्‍थान हैं।

सारण लोकसभा सीट का इतिहास

2008 के परिसीमन से पहले सारण लोकसभा सीट छपरा के नाम से जानी जाती थी। सारण लोकसभा सीट के इतिहास पर नज़र डालें तो यह 1967 तक कांग्रेस का गढ़ था। इसके बाद भाजपा और राजद में मुकाबला होता आ रहा है। 1977 में पहली बार यहां से लालू प्रसाद यादव सांसद बने। वे यहां से 1989, 2004 और 2009 में जीतकर सांसद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दो बार राजीव प्रताप रूडी को हराया। चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बाद उनकी सदस्यता छिनी तो उस वक्त वे लोकसभा में सारण का ही प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 2014 में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराकर यह सीट जीती। इसके पूर्व वे 1996 व 1999 में भी यहां से सांसद रहे।

2014 लोकसभा चुनाव

2014 में सारण सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी जीते थे। रुडी ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हराया। चारा घोटाले में सजा होने के बाद लालू यादव की सदस्यता छिन जाने के बाद राबड़ी देवी सारण से चुनाव मैदान में उतरी थीं लेकिन मोदी लहर में जीत बीजेपी के हाथ लगी। राजीव प्रताप रुडी को 3,55,120 वोट मिले थे, जबकि राबड़ी देवी को 3,14,172 वोट। जेडीयू के सलीम परवेज 1,07,008 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।


सारण संसदीय सीट का समीकरण

सारण संसदीय सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- मढौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इनमें से 4 सीटें आरजेडी ने और 2 सीटें बीजेपी ने जीती। बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के जेडीयू छोड़ आरजेडी में जाने का फायदा यहां की सीटों पर आरजेडी को हुआ। छपरा विधानसभा सीट से प्रभुनाथ सिंह के बेटे रंधीर सिंह मैदान में थे, हालांकि बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सीएन गुप्ता के हाथों उनकी हार हुई।

सारण लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल तादाद 1,268,338 है। इसमें से 580,605 महिला मतदाता हैं जबकि 687,733 पुरुष मतदाता हैं। यहां हर चुनाव में यदुवंशी और रघुवंशी ही आमने-सामने होते हैं। कोई तीसरे वर्ग का व्यक्ति भले ही लड़ाई को त्रिकोणात्मक बना दे लेकिन सांसद बनने का गौरव अब तक इन्हीं दोनों में से किसी एक को हासिल होता रहा है।

सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत यादव जाति के वोटर हैं। इससे बाद राजपूत 23 फीसदी, वैश्य 20 फीसदी, मुस्लिम 13 प्रतिशत, दलित 12 प्रतिशत और अन्य 7 प्रतिशत हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त जातीय गोलबंदी थी। वोटर इस लिहाज से दो खेमे में बंटे थे। राजद व जेडीयू खेमे के वोटरों में बिखराव का फायदा मोदी लहर को मिला और राजीव प्रताप रूडी चुनाव जीत गये।

निवर्तमान सांसद: राजीव प्रताप रूडी

लोकसभा चुनाव 2014

राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी – 3,55,12
राबड़ी देवी, आरजेडी – 3,14,172
सलीम परवेज, जेडीयू – 1,07,008

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी/एनडीए
  • चंद्रिका राय, राष्ट्रीय जनता दल/महागठबंधन
  • शिवजी राम, बसपा

पांचवें चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 10 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल
नामांकन पत्र की जांच 20 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल
मतदान की तारीख 6 मई
मतगणना की तारीख 23 मई

लोकसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण में 6 मई को इन सीटों पर होगी वोटिंग, देखें राज्यवार सूची

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)