एलेक्सी नवेलनी को रिहा करने की अमेरिका की मांग अस्वीकार्य : रूस

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की तत्काल रिहाई की मांग को रूस आक्रामक और प्रतिकूल मानता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने यह बात कही।

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा, यह एक बहुत ही आक्रामक और अनकंस्ट्रक्टिव, दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाजी है।


पेसकोव ने कहा, अल्टीमेटम के कोई संकेत हमारे लिए बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।

उन्होंने दोहराया कि मास्को ऐसे दावों पर ध्यान नहीं देगा, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा मतभेदों के बावजूद, रूस को उम्मीद है कि अमेरिका पारस्परिक रूप से लाभकारी संवाद जारी रखने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करेगा।

पिछले महीने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले प्रमुख विदेश नीति भाषण में, बाइडेन ने गुरुवार को नवेलनी की रिहाई की मांग की।


बाइडेन ने कहा, एलेक्सी नवेलनी को तुरंत और बिना किसी शर्त के रिहा किया जाना चाहिए।

रूसी सरकार के एक कठोर आलोचक नवेलनी को 17 जनवरी को जर्मनी से मास्को हवाईअड्डे पर उतरने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)