एलएनआईपीई ने पुलिस विभाग के लिए भेजे लंच पैकेट और रक्षक कपड़े

  • Follow Newsd Hindi On  

ग्वालियर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) ने रविवार से एक नई पहल की शुरूआत की। पुलिस विभाग के लिए संस्थान की तरफ से लंच पैकेट भिजवाए गए। अगले एक सप्ताह तक संस्थान सेवा का यह क्रम जारी रखेगा। कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा ने कहा कि हमारे रक्षकों के लिए यह भोजन भेज पाना हमारा सौभाग्य है। कुलपति ने इसके अलावा पुलिस कर्मियों के लिए मास्क और प्रोटेक्टिव वियर भी भेजा है, ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी संक्रमण से बचे रहें।

रविवार को एलएनआईपीई की तरफ से विशेष भोजन बनवाया गया। इसमें पूड़ी-सब्जी, अचार-सलाद, मिठाई, जूस और पानी की बोतल थे। पहले दिन ऐसे 150 पैकेट बनवाए गए। इस सम्बंध में संस्थान प्रशासन की पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से बात हुई थी।


दोपहर 12 बजे के वक्त पुलिस विभाग की तरफ से आए वाहन में सारी सामग्री रखवा दी गई। पुलिस विभाग की तरफ से आये प्रभारी अधिकारी को कुलपति महोदय ने मास्क और प्रोटेक्टिव वियर भी सौंपे।

कुलपति ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक संस्थान हर दिन ऐसे तैयार लंच पैकेट विभाग को भेजता रहेगा।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिस विभाग के लोग घर-परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में लगे हैं। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके भोजन और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने कहा, ” लॉक डाउन बढ़ाया जाता है तो आगे भी हम सेवा कार्यों में लगे लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था करेंगे। ”


इस दौरान प्रभारी रजिस्ट्रार प्रो. महेंद्र कुमार सिंह, उप कुलसचिव अमित यादव, चीफ वार्डन डॉ. सी. पी. सिंह भाटी, आशीष शर्मा, प्रवीण गौर, वीरेंद्र सिंह परमार, तरुण तोमर, पीयूष राठौर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)