एम्स में नीति आयोग के सदस्य ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी खुराक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने मंगलवार को यहां ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में कोरोनावायरस से बचाव के लिए कोवाक्सिन की दूसरी खुराक प्राप्त की।

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना नेशनल टास्क फोर्स के प्रमुख पॉल ने एक महीने पहले कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी, जहां वह पहली खुराक के बाद स्वस्थ दिखाई दिए।


पॉल को 16 जनवरी को एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के साथ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरूआत के दौरान पहली खुराक मिली थी।

3 जनवरी को कॉविशिल्ड और कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन प्रदान करते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित खुराक के अनुसार पॉल को चार से छह सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरी खुराक प्राप्त करनी थी। ।

दिल्ली में कोवैक्सीन को एम्स सहित केंद्र सरकार के दायरे में छह अस्पतालों में प्रशासित किया जाता है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को भारत में 87,20,822 कोरोना वैक्सीन की खुराक भारत में दी गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)