एनआईए का मदुरै में आईएस समर्थकों के लिए तलाशी अभियान

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 16 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध आईएस समर्थकों से जुड़ी सूचना मिलने के बाद रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में तलाशी अभियान चलाया।

 अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


एनआईए अधिकारियों ने संदेह के आधार पर मदुरै के तीन परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों को संदेह था कि इन निवासियों का वैश्विक आतंकवादी संगठन से सोशल मीडिया से संपर्क है।

मदुरै में तलाशी एजेंसी द्वारा कोयंबटूर में तलाशी के बाद की गई है। मदुरै, चेन्नई से 470 किमी दूर है। एजेंसी ने कोयंबटूर से 12 व 14 जून को दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने 12 जून को कोयंबटूर के सात जगहों पर तलाशी ली और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। इसमें छह आरोपियों के घरों व कार्यस्थलों से किताबें व दस्तावेज बरामद किए गए।


आतंकवाद रोधी एजेंसी ने 30 मई को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जो कथित रूप से दक्षिण भारत में खास तौर से केरल व तमिलनाडु में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए संगठन में युवाओं की भर्ती करने के इरादे से सोशल मीडिया पर आईएस की विचारधारा का प्रचार कर रहे थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)