एनआईए का मीरवाइज को दिल्ली में पेश होने के लिए तीसरा समन

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वरिष्ठ कश्मीरी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष 18 अप्रैल को पेश होने के लिए तीसरी बार समन जारी किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि फारूक को एक आतंकवादी फंडिंग मामले में शामिल होने के आरोप में समन भेजा गया है।


समन में कहा गया है कि एजेंसी उनकी सुरक्षा की देखरेख करेगी।

इससे पहले फारूक ने अपने वकील के जरिए दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने में कश्मीर घाटी के बाहर अपनी सुरक्षा से जुड़ी ‘नाजुक स्थिति’ की वजह से असमर्थता जताई थी।

लेकिन उन्होंने एनआईए से श्रीनगर में पूछताछ किए जाने पर पूरे सहयोग का वादा किया था।


इससे पहले फारूक को शहर के बाहरी इलाके के निगीन इलाके के आवास में नजरबंद किया गया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)