एनआईए ने झारखंड मानव तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कहा कि उसने प्लेसमेंट एजेंसियों की आड़ में चल रहे झारखंड मानव तस्करी रैकेट मामले की अपनी जांच के सिलसिले में गोपाल उरांव नाम के एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि उरांव को झारखंड के खूंटी से बुधवार को एजेंसी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।


अधिकारी ने कहा कि वह गिरफ्तार आरोपी पन्ना लाल महतो का करीबी सहयोगी था और मानव तस्करी रैकेट में सक्रिय रूप से शामिल था।

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, यह पता चला कि महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी दिल्ली में तीन प्लेसमेंट एजेंसियों की आड़ में मानव तस्करी का रैकेट चला रहे थे।

अधिकारी ने कहा, वे झारखंड के गरीब और मासूम नाबालिग लड़कों और लड़कियों को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में नौकरी दिलाने के बहाने लेकर आते थे, लेकिन उन्हें कभी भी वेतन नहीं दिया जाता था। उरांव इस शोषणकारी काम में उनकी मदद करता था।


एनआईए ने झारखंड के चार अलग-अलग जिलों- पाकुड़, साहिबगंज, गुमला और खूंटी में स्थित फैसिलिटेटर्स के आवासीय परिसरों में भी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, रेलवे टिकट और मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)