एनबीए इंडिया ने ‘एनबीए इन माई बैकयार्ड’ कैम्पेन लॉन्च किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| एनबीए ने शुक्रवार को यहां एक टीवी कैम्पेन (टीवीसी) के साथ एनबीए इंडिया गेम्स 2019 कैम्पेन ‘एनबीए इन माई बैकायार्ड’ लॉन्च किया। एनबीए चार और पांच अक्टूबर को मुंबई में पहली बार दो प्री-सीजन मैचों का अयोजन कर रहा है। दोनों मैचों में सैक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच भिड़ंत होगी।

‘बुक माई शो’ में पांच अक्टूबर को होने वाले मुकाबले की 80 प्रतिशत टिकटें पहले दिन ही बिक गई। रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम के तहत आने वाले 70 स्कूलों के 3,000 बच्चें इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचेंगे।


टीवी के लिए बनाई गई फिल्म में फैन्स को सैक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के खिलाड़ियों के बड़े-बड़े पुतलों के साथ देखा जा सकता है। फैन्स बड़े-बड़े पुतलों को रस्सी से पकड़कर बास्केटबॉल खेल रहे हैं।

फैन्स एक से तीन अक्टूबर तक बांद्रा-वर्ली सीलिंक के पास मौजूद भारत के पहले फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट के जरिए एनबीए इंडिया गेम्स 2019 की स्प्रिट का अनुभव भी ले पाएंगे।

हिप-हॉप आर्टिस्ट ब्रोधा वी, शाह नियम, मदुरई सोल्जोर, मीबा ऑफीलिया और फ्रेनजी इस कैम्पेन का साउंडट्रैक बनाएंगे।


प्री-सीजन मुकाबले सोनी टेन-1 और टेन-3 पर शाम 6:30 बजे प्रसारित किए जाएंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)