एनबीसीसी का मुनाफा 25.61 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आनेवाली नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लि. ने वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में मुनाफे में 25.61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जोकि 77.74 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 61.89 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सरकारी कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय में 24.98 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 1,651.62 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में यह 1,321.50 करोड़ रुपये थी।


इस दौरान कंपनी के एबिट्डा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में साल-दर-साल आधार पर 6.87 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 73.43 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 68.71 करोड़ रुपये थी।

एनबीसीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनूप कुमार मित्तल ने कहा, “हमने नए साल की शुरुआत हमारे सभी कारोबारों में न्यूनतम 30 फीसदी की वृद्धि दर के लक्ष्य के साथ की थी। इस साल अब तक का हमारा प्रदर्शन उसी अनुरूप रहा है। कई परियोजनाएं पाइपलाइन में थी, जो अब परिपक्व हो रही हैं।”

उन्होंने कहा, “निष्पादन बढ़ा है और हम प्रौद्योगिकी पर और अधिक भरोसा कर रहे हैं। इससे हमारे मार्जिन में और सुधार होगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)