एनएबी ने शहबाज शरीफ के बेटे को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 11 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई ने मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को गिरफ्तार कर लिया।

लाहौर उच्च न्यायालय ने धनशोधन और आय से अधिक संपत्ति मामले में हमजा की अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दी, जिसके तुरंत बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता की याचिका की सुनवाई दो सदस्यीय पीठ ने की। वह अपनी अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद लाहौर उच्च न्यायालय के समक्ष पेश हुए।

सुनवाई के दौरान, एनएबी के अतरिक्त अभियोजक जनरल जहानजेब भरवाना ने अदालत से कहा कि हमजा शहबाज की संपत्ति उनकी आय के अनुरूप नहीं है और पीएमएल-एन नेता और उनका परिवार धनशोधन में संलिप्त है।

अदालत ने एनएबी की दलील को सुनने के बाद हमजा शहबाज की अंतरिम जमानत को बढ़ाने की याचिका को खारिज कर दिया।


अपनी गिरफ्तारी से पूर्व हमजा ने मीडिया से कहा, “मेरे विरुद्ध एक रुपये का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं हो सकता।”

उन्होंने कहा, “अगर यह साबित हो गया कि मैं भ्रष्ट आचरण में संलिप्त हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को सोमवार को फर्जी बैंक खाते के सिलसिले में एनएबी ने हिरासत में लिया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)