एनजीओ ने वाहन कंपनियों द्वारा नंबर प्लेट्स बनाने के खिलाफ अपील की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स (एचएसआरपी) के नए नियमों पर चिंता व्यक्त करते हुए एनजीओ राहत सेफ कम्यूनिटी फाउंडेशन ने कहा कि वाहन निर्माताओं को एचएसआरपी बनाने का अधिकार नहीं देना चाहिए, क्योंकि बहुत ज्यादा नंबर मेकर्स के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो जाएगा।

हाल की अधिसूचना को वापस लेने की मांग करते हुए राहत के चेयरमैन कमलजीत सिंह सोई ने कहा कि एक राज्य में एचएसआरपी का केवल एक ही निर्माता होना चाहिए।


सरकार ने 1 अप्रैल 2019 को जारी अधिसूचना में सभी वाहन निर्माताओं के लिए एचएसआरपी लगाकर वाहन बेचना अनिवार्य किया था।

सोई ने राहत द्वारा जारी एक बयान में कहा, “अगर यह अधिसूचना वापस नहीं ली जाती है, तो इससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाएगा।”

सड़क परिवहान और राजमार्ग मंत्रालय ने दिसंबर में मोटर वेहिकल (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स) आदेश, 2018 में यह निर्देश दिया था कि अप्रैल के बाद वाहन निर्माताओं को नंबर प्लेट्स के साथ वाहन बेचने होंगे। 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)