एप्पल इंक को फल समझने पर पाकिस्तानी एंकर की खूब हुई ट्रोलिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस)| एक पाकिस्तानी एंकर ने लाइव कार्यक्रम के दौरान एप्पल इंक कंपनी को भूलवश फल (सेब) समझ लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वह लोगों के निशाने पर आ गईं और उसे जमकर ट्रोल किया जाने लगा। पाकिस्तानी पत्रकार नाएला इनायत द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया। चार जुलाई को हुए इस वाकये में एंकर को एक पैनलिस्ट के साथ चर्चा करते देखा जा सकता है, जो दिग्गज अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की बात कर रहे हैं, लेकिन एंकर ने इसे सेब (फल) समझ लिया।

क्लिप में, पैनलिस्ट ने पाकिस्तान की वित्तीय स्थितियों के बारे में बात करते हुए कहा, “अकेले एप्पल का व्यवसाय पूरे पाकिस्तान के वार्षिक बजट से अधिक है।”


भूलवश यह समझते हुए कि पैनलिस्ट फल के बारे में बात कर रहा है, टीवी एंकर ने कहा, “हां, मैंने सुना है कि एक भी सेब बहुत महंगा है।” इस पर, हैरान पैनलिस्ट ने एंकर को सही करते हुए कहा, “हम यहां एप्पल फोन के बारे में बात कर रहे हैं, फल के बारे में नहीं।”

ट्विटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही मजाकिया प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने ट्वीट किया, “बेचारी एंकर, शो के बाद भी ग्रोसरी के बारे में सोच रही है।”


एक अन्य यूजर ने कहा, “यही कारण है कि लोग कहते हैं कि रोजाना सेब खाना डॉक्टर को दूर रखता है, लेकिन वे यह नहीं कहते कि मनोचिकित्सक दूर रहता है।”

इससे पहले, एक शर्मनाक घटना में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने बैठक को लाइव स्ट्रीम किया था, लेकिन फेसबुक पर लाइव प्रसारण कर रहे व्यक्ति ने गलती से कैट फिल्टर सक्रिय कर दिया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)