एर्दोगन, मर्केल ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैईप एर्दोगन ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ फोन पर बात कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। 

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति संचार कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एर्दोगन और मर्केन ने शरणार्थियों के मुद्दे, सीरिया और लीबिया में विकास और साथ ही द्विपक्षीय संबंधों पर विचार विमर्श किया।

तुर्की ने यूरोपीय संघ को धमकी दी है कि अगर ईयू शरणार्थियों से संबंधित मुद्दे पर तुर्की का सहयोग नहीं करता तो ईयू शरणार्थियों के लिए यूरोप में प्रवेश के अपने द्वार खोल देगा।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, वर्तमान में तुर्की में करीब 36 लाख सीरियाई शरणार्थी हैं जो दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)