एरो इंडिया 2021 में भाग लेगा उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार के अधिकारियों के साथ ही रक्षा उद्योग का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल एरो इंडिया 2021 में भाग लेगा।

नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमेरिका से इस प्रतिनिधिमंडल में का नेतृत्व डॉन हेफ्लिन करेंगे।


इसके अलावा इस शिष्टमंडल में केली एल. सेबोल्ट (एयर फोर्स डिप्टी अंडरसेक्रेटरी, इंटरनेशनल अफेयर्स), लेफ्टिनेंट जनरल डेविड ए. क्रुम (11वीं वायु सेना कमांडर), मेजर जनरल मार्क ई. वेदरिंगटन (8वें वायु सेना कमांडर), ब्रिगेडियर जनरल ब्रायन ब्रुकबॉयर (वायु सेना सुरक्षा सहायता और सहयोग निदेशालय निदेशक), जुडिथ रविन, चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत समेत कई अधिकारी शामिल हैं।

एरो इंडिया 2021 में अमेरिका की भागीदारी संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच गहन रक्षा और रणनीतिक साझेदारी का एक और उदाहरण है। वहीं एरो इंडिया 2021 में अमेरिका की भागीदारी हमारे तेजी से बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों और स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र के हमारे साझा ²ष्टिकोण को दशार्ती है।

हेफ्लिन ने कहा, मुझे इस वर्ष के अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की खुशी है, जो एरो इंडिया में अमेरिका-भारत के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दशार्ता है। अमेरिकी भागीदारी एरो इंडिया 2021 में अमेरिकी उद्योग और अमेरिकी सैन्य सेवाओं को मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है। दोनों देश की सेनाएं भारत-प्रशांत (इंडो-पैसिफिक) क्षेत्र में एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय आदेश को बनाए रखने के लिए एक साथ काम करती हैं।


एयरो इंडिया 2021 में अमेरिकी भागीदारी अमेरिकी उद्योग और अमेरिकी सैन्य सेवाओं दोनों को भारत से सैन्य संबंधों और रक्षा सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है।

अग्रणी अमेरिकी रक्षा कंपनियां भी एरो इंडिया 2021 में भाग ले रही हैं, जिसमें एयरोस्पेस क्वालिटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एलएलसी, एयरबोर्न इंक।, बोइंग, आईईएच कॉपोर्रेशन, जीई एविएशन, जनरल एटॉमिक्स, हाई-टेक इंपोर्ट एक्सपोर्ट कॉपोर्रेशन, एल3हैरिस, लावर्सब इंडिया, लॉकहीड मार्टिन जैसी कंपनियां हैं।

–आईएएनएस

एकेके-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)