एसएलसी के नए क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए मूडी

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलम्बो, 1 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और दिग्गज कोच टॉम मूडी को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है।

क्रिकबज के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशों के आधार पर मूडी को क्रिकेट के निदेशक के रूप में नामित किया गया था।


मूडी का कार्यकाल तीन साल का होगा और अनुबंध के अनुसार, वह एक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे।

एसएलसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, मूडी की नई भूमिका में डोमेस्टिक टूर्नामेंट स्ट्रक्च र, प्लेयर वेलफेयर, एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, कोचिंग एंड सपोर्ट स्टाफ स्ट्रक्च र और हाई परफॉर्मेंस एंड डेटा एनालिटिक्स पर केंद्रित फ्यूचर टूर प्रोग्राम का विश्लेषण शामिल होगा।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और वॉर्सेस्टरशायर ऑलराउंडर ने पहले दो वर्षों की अवधि के लिए श्रीलंका के कोच के रूप में काम किया था।


मूडी ने आईपीएल टीम सनराइजर्स क्रिकेट के निदेशक और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)